सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया धमाकेदार उद्घाटन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया धमाकेदार उद्घाटन

Thursday, January 15, 2026 | January 15, 2026 Last Updated 2026-01-15T13:51:38Z
    Share
सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया धमाकेदार उद्घाटन 
(सहसवान) - प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान पर तहसील स्तरीय सहसवान सुपर प्रीमियर लीग हीरो कप 2026 डे टूर्नामेंट सीजन-2 का भव्य शुभारंभ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी शाहिद खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाजी शाहिद खान का एस.एस.पी.एल कमेटी द्वारा फूलमालाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया गया
 उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हाजी शाहिद खान ने कहा ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ाती हैं, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं आज इस मैदान में दिखा दो अपना दम जीत उन्ही की होती है

 बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। खिलाड़ियों को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए, न कि दर्शक भावना से सच्चा खिलाड़ी वही है जो अनुशासन, समर्पण और प्रदर्शन से खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाए। 

उन्होंने आगे कहा कि सहसवान जैसे कस्बे में इस स्तर की डे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है। यह प्रयास प्रशंसनीय है, जो क्षेत्र में खेल और एकता की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है। 

इस अवसर पर एस.एस.पी.एल कमेटी के सदस्य फ़राज़ खान, शरीफ अहमद,काशिफ अली खान,पत्रकार असिम अली,मेराज आलम,मुनीर बाबू,शादाब रेना,आफाक खान,

दानिश अली,अर्शी खान,शाज़ेब खान,जावेद,खालिद,जुबेर अहमद,अनिल यादव,पप्पू पंडित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मैदान पर मौजूद दर्शकों ने उद्घाटन मैच का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close