बदायूँ। थाना वजीरगंज के कस्बा सैदपुर के मोहल्ला महेश चौक में एक बुजुर्ग ने संदिग्ध हालातों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विद्या सागर रस्तोगी (90) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, विद्या सागर रस्तोगी ने रात में किसी समय नाजायज तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पुत्रों को कई दिन से फ़ोन कर रहे थे, लेकिन कोई उनके पास नहीं आया। थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।