हर्षाल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से होगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजनप्रशासन ने तैयार की रूप रेखा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हर्षाल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से होगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजनप्रशासन ने तैयार की रूप रेखा

Monday, January 12, 2026 | January 12, 2026 Last Updated 2026-01-12T12:31:49Z
    Share
हर्षाल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से होगा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन
प्रशासन ने तैयार की रूप रेखा
बदायूँ : 12 जनवरी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर्षाल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा सभी का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आयोजन में आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम एफआर ने जनपद की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी दिवस के दिन व उससे पहले विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न महानुभावों द्वारा दिए गए सुझावों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
एडीएम एफआर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रभात फेरी का आयोजन गांधी ग्राउंड से किया जाएगा जो की विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस गांधी ग्राउंड पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय संकल्प का पाठ किया जाएगा। कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जनपद में क्रीड़ा प्रतियोगिता में आयोजित होगी। समस्त शैक्षिक संस्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। जिला चिकित्सालय, जिला कारागार, राजकीय मेडिकल कॉलेज में फल वितरण कराया जाएगा। बदायूं क्लब बदायूं में भी कार्यक्रम किया जाएगा। जनपद में कवि सम्मेलन, मुशायरा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर किया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close