सहसवान ग्राम पंचायत औरंगाबाद में 12: बजे दोपहर परमी पुत्र रम्मू के घर में झोपड़ी में आग लग गई जिसमें घरेलू समान एवं कपड़े चलकर नष्ट हो गए इसी तरह सुखलाल पुत्र श्यामदीन के घर में भी आग लग गई जिसमें घर का समान एवं चारपाई अन्य वस्तुओं के साथ एक भैंस भी जल गई ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके जिससे दोनों घरों का घरेलू सामान एवं भैंस जल गई खबर लिखे जाने तक तहसील प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
› बदायूं
ग्राम पंचायत औरंगाबाद में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से घरेलू सामान एवं झोपड़ी हुई चलकर राख।
CLOSE ADS
CLOSE ADS