आज दिनाँक *26 जनवरी 2026* को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस* के शुभ अवसर पर *इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी
मुरादाबाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राशिद सैफ़ी द्वारा संविधान यात्रा निकाल कर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया।
राशिद सैफ़ी अपनी स्कूटी पर तिरंगा फहराते हुए सीने पर संविधान पुस्तक लगाकर देशभक्ति के गीत बजाते हुए पूरे शहर में निकले और समस्त मुरादाबाद वासियो को संविधान के प्रति जागरूक किया।
राशिद सैफ़ी ने कहा कि आज हमारे युवाओं को संविधान के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है गणतंत्र दिवस पर युवा तिरंगा फहरा कर यात्राएं निकालते हैं लेकिन बहुत सारे युवा ये नहीं जानते कि गणतंत्र दिवस मनाया ही इसलिये जाता है क्योंकि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान
लागू हुआ था, संविधान को लेकर युवाओं में जागरूकता बेहद ज़रूरी है इसी उद्देश्य से आज हमने भारतीय संविधान की पुस्तक सीने पर लगवाकर ये संविधान यात्रा निकाली और समाज को संदेश दिया कि संविधान हमारे देश की आत्मा है
हमें संविधान को पढ़ना चाहिए, जानना चाहिए और संविधान से मिले हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिये।।