शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस समारोह
■ विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने फहराया ध्वज
विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ध्वज फहरते ही सामूहिक राष्ट्रगान हुआ और "भारत माता की जय" "गणतंत्र दिवस अमर रहे" जैसे गगन भेदी नारों से विद्यालय भवन गूंज उठा। वहीं विद्यालय के भैया-बहिनों ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम का द्वितीय चरण माँ सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल, व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह, सह-व्यवस्थापक राधा रमण गुप्ता (एडवोकेट) एवं सदस्य आकाश कमल ने प्रधानाचार्य सुशील कुमार के साथ देश के वीर अमर शहीदों के
चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निरंजन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार साझा किए, वहीं विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विद्यालय के संरक्षक मदनलाल राजपूत (एडवोकेट) ने अपने विचार साझा करते हुए भैया बहिनों से स्वास्थ्य, स्वाध्याय, शिक्षा और संस्कार पर पूरा ध्यान रखने की बात कही। विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए भैया बहिनों को मेहनत से पढ़ने की प्रेरणा दी
और अपने देश और समाज की रक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सभी अतिथियों, आगंतुकों, आचार्य/ कर्मचारी स्टाॅफ, अभिभावकों एवं भैया बहिनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कौशल
किशोर पाठक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य लालाराम वर्मा, राजीव कुमार सिंह, भोलेनाथ पाठक, रूपेंद्र सिंह, सुबोध मिश्रा, नरेश पाल सिंह, राकेश मिश्रा, अविलेश यादव, मुकेश तिवारी, जय प्रकाश यादव, देवेंद्र कुमार, राजकुमार गोला, प्रियंका सिंह, सुमन शर्मा, रिया राजपूत, ज्योत्सना सिंह, पूजा शर्मा, पूनम चौहान, पुष्पा श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता, आयुषी एवं अंचल पाठक सहित समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।