📰 प्रेस नोट
📍 स्थान: सहसवान, जनपद बदायूं
📅 दिनांक: 11 जनवरी 2026
आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट द्वारा आज सहसवान क्षेत्र के शाहबाजपुर पुलिस चौकी पर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान का उद्देश्य सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर जनपद बदायूं के युवाओं से अपील की गई कि वे वाहन धीमी गति से चलाएँ, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन करें। लोगों को वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई,
जिससे कम दृश्यता के समय दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।
कार्यक्रम में शाहिद अली खान, काशिफ अली खान,अनवर खान एवं सहसवान प्रभारी सुरेश कुमार त्यागी की विशेष सहभागिता रही।
साथ ही आर.टी.एम. सोसाइटी की डायरेक्टर रिदा खान, मुशीर अली, नीशू खान, आज़म हुसैन, लाइबा खान, अबीर, साहिब एवं जुनैद ने आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
आर.टी.एम. सोसाइटी निरंतर समाजहित में ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
🙏 आर.टी.एम. सोसाइटी फॉर सोशल डेवलपमेंट
(सड़क सुरक्षा – जीवन की सुरक्षा) 🚦