रामपुर। आपको बता दे आज दिनांक 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार को जनपद के मिलक नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बड़ी धूमधाम के साथ विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री आनंदपाल सिंह जी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भीमसेन गंगवार जी, एवं कार्यक्रम के संयोजक ढाक्कन लाल जी ने संयुक्त रूप से मां शारदे की समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री भीमसेन गंगवार जी ने विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बताते हुए कहा कि विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य विश्व में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना है तथा हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। उन्होंने कहा विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रथम हिंदी दिवस का आयोजन नागपुर में 10 जनवरी 1975 को किया गया था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान आनंदपाल सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हम अपने समस्त कार्य हिंदी में करें।
उन्होंने कहा कि हमें अपने हस्ताक्षर भी हिंदी में करना चाहिए जिससे हम इस विकसित भारत में हिंदी को बढ़ावा दे सकें।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, आशीष अग्रवाल, चंद्रकेश सिंह, अनुराग भूषण, सोनू पांडे, जितेंद्र गंगवार, आकाश गुप्ता, शुभम सक्सेना, मोहित सक्सेना, महेश कुमार, सरिता गंगवार, शिव मोहन, दीपक सिंघल, ऋषभ गंगवार एवं आशीष गंगवार आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।