कु0 आराध्या सिंह ने किया कालेज टॉप
बिसौली-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया बदायू की इंटर मीडिएट बोर्डq परीक्षा में कु आराध्या Qसिंह ने 500 में से 381 अंक प्राप्त कर कालेज टॉप Qकिया हैं
कु आराध्या सिंह ने हिंदी में 83 भूगोल में 80 अर्थ शास्त्र में 75 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता हासिल की हैं।
कु0 आराध्या अपना आदर्श अपने पिता व कक्षाध्यापक प्रवीण कुमार मिश्रा को मानती हैं आराध्या के पिता देवरिया के इंटर कालेज में अध्यापक हैं।
कालेज के प्रबन्धक अमित पाठक,प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द व समस्त स्टाफ ने आराध्या को बधाई दी हैं।