अपना दल एस के जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह ने सभा में सभी पदाधिकारियों को अपना दल एस समर्थित प्रत्याशी को
चुनाव में लड़ाने पर जोर दिया
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):आज गुरुवार16-6-22 को अपना दल एस जनपद रामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू ने विलासपुर विधान सभा के पदाधिकारीयो के साथ बैठक करके कई मंचो के जिला अध्यक्ष गणो व विधान सभा पदाधिकारीयो से लोक सभा उप चुनाव में अपना दल एस समर्थित भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिह लोधी जी को चुनाव लड़ाने का आवाहन किया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामपाल गंगवार, सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष देवेंद्र गंगवार, छात्र मंच के जिला अध्यक्ष राजेश पटेल व अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।