यूपी में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

यूपी में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

Saturday, June 11, 2022 | June 11, 2022 Last Updated 2022-06-12T01:57:44Z
    Share
यूपी में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश।    
   
  लखनऊ: जुमे की नमाज के बाद हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने शनिवार को टीम-9 के अधिकारियों से कहा कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

 ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे।

ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत कुमार के मुताबिक,

तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है। जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी। उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा।

बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है। बता दें कि जुमे की नमाज के बाद हिंसा व आगजनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलों में अब भी पीएसी, पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें मौके पर तैनात हैं। किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया है

और धर्मगुरुओं से भी लगातार बातचीत चल रही है। उपद्रव वाले जिलों में जिला के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार सरकार के निर्देश पर अमल कर रहे हैं।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close