न्यू पुलिस स्टेशनशिमला पुलिस ने सहसवान के एक मोहल्ला से पकड़ा नाबालिक युवक।
पब्जी गेम मैं बनाता था लड़कियों को मित्र उसके बाद करता था ब्लैकमेल।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के नगर के एक मोहल्ला के युवक को ले गई शिमला पुलिस किशोर न्यायालय बदायूं मैं पेश करने।
सहसवान -- बताते चलें नगर के एक मोहल्ले के नाबालिक युवक ने बनाया लड़कियों को मित्र उसके बाद पब्जी गेम मैं ग्रुप बनाकर मेंबरों को भेजता था अश्लील वीडियो एवं करता था
ब्लैक मेलिंग न्यू पुलिस स्टेशन शिमला के स्पेशल ब्रांच के स्पेक्टर टीम के साथ 3 दिन से सहसवान में जानकारी जुटा रहे थे आज शिमला पुलिस किशोर को लेकर किशोर न्यायालय में बदायूं लेकर पेस करने के लिए ले गई
छात्र नगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है जो काफी समय से पब्जी गेम बनाकर एवं टेलीग्राम के माध्यम से अश्लील वीडियो एवं अश्लील बातें करना आम बात थी अपने गेम मेंबरो मैं अपने लड़की मित्र से दबाव बनाता था
अन्य लड़कियों से भी बात कराओ उसके बाद उन लड़कियों के पास भी कई अश्लील वीडियो भेज दिए और टेलीग्राम के द्वारा भी बात शुरू कर दी
जिसकी शिकायत शिमला में लड़कियों के माता पिता ने कराई बालक नाबालिक होने के कारण शिमला पुलिस उसे शिमला ना ले जाकर किशोर न्यायालय मैं पेश करने के लिए बदायूं न्यायालय में ले गई जिससे नगर में व्यापक चर्चा बनी हुई है।