शिवनेश शर्मा व सान्या शर्मा ने कॉलेज में रहे टॉपर
बिसौली-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के कक्षा 10 के छात्र शिवनेश शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा600में से528 अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।शिवनेश शर्मा ने हिंदी में 90अग्रेजी में 90 सामाजिक विज्ञान में 90 चित्रकला में 95 अंक प्राप्त किये हैं।
शिवनेश शर्मा आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
वही कुमारी सान्या शर्मा पुत्री
दिनेश कुमार शर्मा ने 600में 511 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं सान्या शर्मा ने हिंदी में 90 अग्रेजी में 90 विज्ञान में 93 अंक प्राप्त किये हैं।सान्या शर्मा आगे चलकर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं।
विद्यालय के प्रबन्धक अमित पाठक,प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द व समस्त स्टाफ ने शिवनेश शर्मा व सान्या शर्मा की सफलता पर बधाई दी हैं।