बिजली विभाग ने अपने चेकिंग अभियान में 17 स्थानों पर बिजली चोरी होती हुई पकड़ी
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर, बिजली विभाग ने सोमवार सुबह दिन निकलते ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जिसमें टीमों ने कुल 17 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े।
इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उप चुनाव निपट जाने के बाद बिजली विभाग ने एक बार फिर से बिजली चोरी के खिलाफ शिकंजा कसा है।
बिजली विभाग की टीमों को फिर से एक्टिव कर दिया गया है। इसी क्रम में बिजली विभाग की टीमों ने सिविल लाइंस, अजीतपुर और पहाड़ी गेट क्षेत्र में बिजली चेकिंंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने अजीतपुर बिजली घर क्षेत्र में आठ मकानों में बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा पहाड़ी गेट बिजलीघर क्षेत्र में छह और सिविल लाइंस क्षेत्र में तीन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई।
अधिशासी अभियंता भीष्म सिंह तोमर ने बताया कि बिजली चेकिंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।