इको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो लोगों की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

इको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो लोगों की मौत

Monday, July 4, 2022 | July 04, 2022 Last Updated 2022-07-04T10:07:40Z
    Share
इको कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो लोगों की मौत

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन।

 सड़क किनारे खड़ा 14 वर्षीय बालक के लिए भी इको कार चालक ने बुरी तरह रौंदा मौत

सहसवान-बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर मंडी समिति के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट इको कार गुन्नौर की ओर से सहसवान की तरफ आ रही तिराहे पर बाइक डीएल 3 एस बीएन 60 46 बाइक सवार फुरकान गाड़ी निकलने का इंतजार कर रहा था

 इसी बीच तेज रफ्तार इको कार संख्या यूपी 25 सी के 5839 ने खड़ी बाइक सवार को पीछे से रौंदा बाइक पर बैठे तीन लोगों सहित एक 14 वर्षीय बालक जो सड़क किनारे खड़ा था ईको कार ने उसे भी रौंद दिया बालक बुरी तरह ईको कार के नीचे फंस गया

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सहसवान सीएचसी पहुंचाया जहां नगमा, पुत्री नसीर, उम्र 20 वर्ष निवासी कादराबाद थाना जुनावाई को मृत घोषित कर दिया।

रिजवान, पुत्र वाहिद, 14 वर्ष पट्टी यकीन मोहम्मद थाना सहसवान को भी मृत घोषित कर दिया घायल फुरकान, पुत्र इरफान,

असोली थाना मुजरिया एवं जरीना, पत्नी नसीर, कादराबाद थाना जुनावाई की गंभीर हालत को देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया घायलों एवं मृतकों को देख परिजनों क रो-रो कर बुरा हाल है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close