हौसला बुलंद है तो सब कुछ करने की है हिम्मत।
सहसवान बीती शाम शनिवार लगभग 7 बजे के करीब कोतवाली सहसवान से ड्यूटी करके मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे होमगार्ड राजेश कुमार सिंह सहसवान बिसौली मार्ग बाला किशनपुर चौराहे पर अचानक से सियार निकल आया जिसे बचाने के लिए राजेश कुमार ने कोशिश की सियार तो बच गया
लेकिन वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए जिससे उनके हाथों एवं पैर में चोटे आई तत्काल उन्हें कुछ लोग उठाकर चिकित्सक के यहां ले गए यहां पर उनका उपचार कर घर भेज दिया गया
लेकिन उन्हें नौकरी के प्रति उनकी कार्यप्रणाली देख सभी लोग हैरत में पड़ गए की इतनी चोटों के बाद भी उन्होंने अपनी वर्दी पहनी और अपनी बाइक उठाकर कोतवाली सहसवान आ गए