मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर पर कुसुमरा के भक्तो ने किया भंडारा
7 अक्टूबर 2020 को नीव रखकर शिलांयास शुरू हुआ ,2023 तक बनकर तैयार होगा
निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर मनौना धाम 4 करोड की लागत से वनकर तैयार होगा
देश-विदेश में लाखों भक्तों की असीम आस्था के पुंज श्याम बाबा कई नामों से पूजे जाते हैं. वे शीश के दानी हैं और लखदातार भी. वे खाटू नरेश हैं और नीले घोड़े के सवार भी. वे मोर्विनंदन हैं
और हारे का सहारा भी. वे बर्बरीक भी हैं और खाटू श्याम सरकार भी. कलियुग में श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में पूजित खाटू श्याम का भव्य मंदिर मनौना धाम मे जो कि इतिहास के अनुसार बाबा खाटू श्याम की जन्मस्थली है ,
का भब्य निर्माण कार्य चल रहा है जिसका शिलान्यास 7 अक्टूबर 2020 को किया गया , जो 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगा , मंदिर निर्माण मे लगभग 4 करोड रुपये की लागत आयेगी , जो सभी श्याम प्रेमीयो के सहयोग से निर्माण कार्य चल रहा है ,
अस्थाईं खाटू श्याम जी मंदिर पर बिराजमान खाटू श्याम बाबा की आरती मे सुवह 7 बजे तथा शाम 6:30 बजे प्रतिदिन हजारो लोगो आरती मे सम्मलित होते है , तथा भक्त अपनी अर्ज़ी बाबा के दरवार मे लगाते है तथा प्रसाद ग्रहण करते है भक्तो की अर्ज़ी बाबा पूर्ण कर रहे है
, साथ ही भक्त प्रतिदिन भंडारे कर रहे है सोमवार को कसुमरा के भक्तो ने संध्या आरती के बाद विशाल आलू पुडी का भंडारा किया, तथा अन्य भक्तो ने मिश्रीं चिन्नामृत का प्रसाद बितरण किया
अंचित चौहान, सुमोद चौहान,पियूष सिंह,अनुभव श्यामेंद्र चौहान, शिवनेंद्र सिंह,शिवकुमार मिश्रा,विवेक,अंकित,विजय कुश अग्रवाल चेतन चौहान आदि लोग मौजूद रहे