सम्भल बहजोई/उत्तर प्रदेश
15 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जनपद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।
14 अगस्त 2022 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’* मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर शहीद स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारत विभाजन के दौरान घटित घटनाओं एवं तथ्यों पर आधारित लगायी गयी
प्रदर्शनी का अवलोकन मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी ,एवं जिलाधिकारी महोदय,मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा
कि हम लोग ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाते हुए अपनी मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने पड़े थे।
उनको इस अवसर पर याद करना चाहिए। कार्यक्रम के अन्तर्गत सांय 05ः30 बजे से मा0 मंत्री जी, भारी संख्या में स्कूल के बच्चों, सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर ‘‘
मौन रैली’’ जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से स्टेशन रोड होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर शहीद स्मारक तक रैली निकाली गयी। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी, कमलेश कुमार अवस्थी,
अपर पुलिस अधीक्षक ,आलोक जायसवाल, उप जिलाधिकारी चंदौसी, आर पी सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षण , बालमुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चंद्रशेखर,पंचायत राज अधिकारी ,