मेडिकल कॉलेज : एक सप्ताह में 24 सीनियर डॉक्टरों ने काम संभाला

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मेडिकल कॉलेज : एक सप्ताह में 24 सीनियर डॉक्टरों ने काम संभाला

Wednesday, August 31, 2022 | August 31, 2022 Last Updated 2022-09-01T05:43:05Z
    Share
मेडिकल कॉलेज : एक सप्ताह में 24 सीनियर डॉक्टरों ने काम संभाला

बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में काफी समय से खाली चल रहे पदों को भरने की कवायद अब शुरू हो गई हैं। पिछले एक सप्ताह के अंदर यहां 24 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने पदभार ग्रहण किया है। जिसकी वजह से कॉलेज प्रशासन को कुछ राहत मिली है।

बावजूद इसके कॉलेज में अब भी एनस्थीसिया, मेडिसिन समेत कई विभागों में पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में शासन के खाली पड़े पदों पर नई भर्ती के आदेश के उपरांत यहां भी उम्मीदों को पर लगे हैं।

यहां बता दें जो तैनाती हुई है, वहां अब तक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर तैनात थे, इनके बांड की अवधि खत्म होने पर उनकी सेवा समाप्त कर ही सीनियर डॉक्टर रखे गए हैं। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इससे लाभ ही मिलेगा।

उझानी रोड पर स्थित गांव गिनौरा वाजिदपुर के पास में 2013 में राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी,

तब से लेकर अब तक मेडिकल कॉलेज में निर्माण चल रहा है। हालांकि यहां पर ओपीडी, इमरजेंसी है तो एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जा रही है।
जिस प्रकार यहां पर आज तक बिल्डिंग पूरी नहीं हो सकी,

उसी प्रकार यहां पर हमेशा से डॉक्टरों की कमी रही है। हालात ये हैं कि कई दिनों से यहां एनस्थीसिया, मेडिसिन, स्किन, रेडियोलॉजी, टीबी एंड चेस्ट, पैथोलॉजी समेत अन्य विभागों में डॉक्टरों की कमी चल रही है।

इसको लेकर कॉलेज प्रशासन लगातार पत्राचार कर रहा है। ऐसे में 24 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के पदों को भरे जाने से कॉलेज प्रशासन को काफी राहत मिली है तो खाली पड़े पदों पर नई भर्ती के आदेश के उपरांत उम्मीदों को नए पंख लगे हैं।
-
इन विभागों में खाली हैं डॉक्टरों के पद
विभाग स्वीकृत पद खाली पड़े पद
एनस्थीसिया छह चार
रेडियोलॉजी तीन तीन
स्किन विभाग दो एक
मेडिसिन सात छह
टीबी एंड चेस्ट दो एक
यहां पर कुछ विभागों में पद खाली चल रहे हैं, इनको भरने के लिए शासन से पत्राचार किया जा रहा हैं, फिलहाल 24 सीनियर रेजिडेंट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसमें तीन पैैथोलॉजी, नौ नॉन क्लीनिकल के पद पर सीनियर रेजिडेंस आए है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close