सहसवान में हर्ष और उल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से निकली गणेश शोभायात्रा
सहसवान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहसवान में बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ निकली गणेश शोभायात्रा जिसमें सहसवान के सभी भक्तगण लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें गणेश शोभायात्रा मोहल्ला अकबराबाद, जहांगीराबाद,
नया गंज, गोपालगंज, सैफुल्ला गंज, शाहबाजपुर, और अन्य जगहों से बड़ी सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई जिसमें धार्मिक नृत्य कलाकारों ने अपना अपना नित्य प्रदर्शन रोड शो डीजे द्वारा और कुछ मंच द्वारा निकाला गया ।
गणेश शोभायात्रा जहांगीराबाद, चौराहा नया गंज, नवादा, चौराहा बाजार, विल्सन गंज, मेन चौराहा पठान टोला तहसील से होती हुई कचहरी पर आकर समापन हुआ
जिसमें सहसवान के सभी भक्तों गणों ने इस शोभायात्रा निकलवाने में अपना अपना प्रदर्शन किया साथ ही उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।