मिलक पुलिस के खिलाफ़ भारतीय किसान संघ का बेमियादी धरना छ: सितम्बर से

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिलक पुलिस के खिलाफ़ भारतीय किसान संघ का बेमियादी धरना छ: सितम्बर से

Thursday, September 1, 2022 | September 01, 2022 Last Updated 2022-09-01T14:08:04Z
    Share
मिलक पुलिस के खिलाफ़ भारतीय किसान संघ का बेमियादी धरना छ: सितम्बर से


मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों ने थाना मिलक पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सिंह से मुलाक़ात कर माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए

बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ़ मुकद्दमा पंजीकृत करने का अनुरोध किया तथा ऐसा न होने की दशा में दिनांक 06 सितम्बर दिन मंगलवार को अंबेडकर पार्क तीन बत्ती चौराह मिलक में मिलक पुलिस के खिलाफ़ बेमियादी धरना प्रदर्शन प्रारम्भ करने की चेतावनी लिखा हुआ

 एक ज्ञापन दिया है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2022 को ग्राम तिराह की गोटिया में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण तीन निर्दोष लोगों की जानें चली गई थीं

जिसकी रिपोर्ट थाना मिलक में दर्ज़ नहीं की गई। उसके बाद पीढ़ित परिवार माननीय न्यायालय रामपुर की शरण के गए और उन्हें वहां से राहत मिली

और माननीय न्यायालय रामपुर द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2022 में थाना मिलक को लापरवाह बिजली अधिकारियों के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है

 जिसे आज दिनांक 01 सितम्बर 2022 को पूरे बारह दिन बीत चुके हैं लेकिन माननीय न्यायालय के आदेश का पालन थाना मिलक पुलिस द्वारा नहीं किया जा रहा है।

 जिससे पीढ़ित परिवारों व उनके ग्राम वासियों एवम भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं में थाना मिलक पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। क्योंकि इतनी बड़ी घोर लापरवाही के कारण तीन निर्दोष लोगों की जानें चली जाने के बाद आज लगभग पचास दिन बीत गए हैं

लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य है। जिसे भारतीय किसान संघ किसी भी क़ीमत पर सहन नहीं करेगा। इस अवसर पर हुलास राय, विमल सिंघल,

 प्रेमबहादुर गंगवार, मुकेश कुमार, श्याम राजपूत, महेश पाल, हरस्वरूप, बद्रीप्रसाद, छत्रपाल, प्रेमपाल, प्रेमशंकर, दोदराम आदि किसान मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close