बदायूँ : सपा नेता शुएब नक़वी आग़ा ने विनीता संग मनाया रक्षाबंधन पर्व।
सहसवान/बदायूँ : रक्षाबंधन पर्व की यही विशेषता है कि यह धर्म-मज़हब की बंदिशों से परे गंगा-जमुनी तहज़ीब की नुमाइंदगी करता है,
हिंदू बहने मुस्लिम भाईयों को राखी बांधती है तो हिंदू बहनों को मुस्लिम भाइयों का स्नेह मिलता है, कई ऐसे भाई-बहन है
जो धर्म-मज़हब अलग-अलग होने के बावजूद सालों से इस पर्व को मनाते चले आ रहे हैं उन में से एक है सहसवान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष शुएब नक़वी आग़ा.
हर साल की तरहा इस साल भी सपा नगर अध्यक्ष शुएब नक़वी आग़ा ने सहसवान नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी अपनी बहनो विनीता कश्यप व रुचि से राखी बंधवा कर मनाया
रक्षाबंधन का त्योहार और पेश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, साथ ही ज़िले व कस्बे के मुस्लिम युवा से अपील कहते हुए कहा कि धर्म-जाति के बंधन से ऊपर उठकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर दे हिंदू-मुस्लिम एकता का पैगाम।