सर्राफा व्यवसाई पति की मृत्यु के बाद घर से निकाला ससुरालियो ने पत्नी को।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सर्राफा व्यवसाई पति की मृत्यु के बाद घर से निकाला ससुरालियो ने पत्नी को।

Wednesday, August 31, 2022 | August 31, 2022 Last Updated 2022-08-31T13:37:40Z
    Share
सर्राफा व्यवसाई पति की मृत्यु के बाद घर से निकाला ससुरालियो ने पत्नी को।

 25 दिन पूर्व हुई कैंसर की बीमारी के कारण पति की मौत पीड़ित महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ दर-दर भटकने को हुई मजबूर।

सहसबान कोतवाली नगर के मोहल्ला बजरिया प्रार्थनी सरोज पत्नी स्वर्गीय प्रशांत कृष्ण निवासी मोहल्ला बजरिया के साथ हुई थी 25 दिन पूर्व कैंसर की बीमारी के कारण प्रशांत कृष्ण की मौत हो गई

मौत हो जाने के कारण ससुराल जन प्रार्थिनी सरोज को प्रताड़ित करने लगे जिसकी शिकायत प्रार्थी ने 23/8/2022 कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

लेकिन अब तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण प्रार्थनी आज 31/8/2022 फिर से कोतवाली पहुंचकर प्रताड़ित करने वाले सास मीना जेठानी रानी जेठ मनोज पर शारीरिक प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए

बताया कि यह लोग मेरी पति की मृत्यु हो जाने के कारण मुझे घर में नहीं रहने देते मुझे घर से निकाल दिया छोटे-छोटे दो मासूम बच्चों को लेकर प्रार्थिनी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं

प्रार्थिनी ने आज फिर से कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि सर्राफा की दुकान में लगभग डेढ़ करोड़ का माल था जो ससुराल जनों ने हड़प कर लिया

 और उन्हें खाली दुकान कर पीड़ित महिला को दे दी महिला ने जब तिजोरी आदि देखी तो उसमें कुछ भी नहीं मिला पीड़ित महिला देख कर हैरान हो गई

और उसने न्याय की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगाई जिसमें कोई भी उसे सफलता प्राप्त नहीं हुई अब देखना है मामले में पुलिस अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close