भाकियू टिकैत ने तिरंगा वितरण कर निकाली तिरंगा रैली
मिलक - देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कार्यालय मिलक पर कार्यक्रम किया
इस अवसर पर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और पूरे क्षेत्र में किसानों को साथ लेकर धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया सभी ने राष्ट्रगान गाया
और देशभक्ति के गीत गुनगुनाए यूनियन कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में कैंप कार्यालय से होते हुए नबदिया चौराहा पहुंचे
और सभी से आजादी के इस जश्न में मिलजुल कर प्रतिभाग करने की अपील की उन्होंने इस दौरान किसानों राहगीरों और व्यापारियों को तिरंगा झंडे का भी वितरण किया
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अहमद कादरी नगर अध्यक्ष शब्बन मियां आज़र रईस मियां संजू खान पप्पू आसिफ रामबहादुर हबीब वसीम खान चांद रियाजुद्दीन रईस अहमद जुलेखा रुखसाना हिना उमर फारूक फैज मोहम्मद हसनैन मोहम्मद अहमद संजीव रस्तोगी आरिफ मंसूरी फैज अली मौजूद रहेल