किसौली, थाना बहजोई जिला सम्भल मे बदहाल गोवंश का सब टुकड़ों में मिला

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसौली, थाना बहजोई जिला सम्भल मे बदहाल गोवंश का सब टुकड़ों में मिला

Sunday, August 14, 2022 | August 14, 2022 Last Updated 2022-08-14T13:27:45Z
    Share
सम्भल/उत्तर प्रदेश 
गांव भवन, पोस्ट किसौली, थाना बहजोई जिला सम्भल।
आज सुबह जब श्रीभगवान शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा दैनिक कार्य हेतु जब अपने खेत पर पहुंचे
तो उन्हें वहां पर कुछ अजीब सी बदबू आ रही थी तो उन्होंने इधर उधर देखा तो वहां पर कुछ गाय के अवशेष मिले तो उन्होंने ग्रामिणों को सूचना दी तो वहां ग्रामीण पहुंच गए।

फिर पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ वहां पहुंचे तथा अवशेष देखे फिर प्रार्थी ने अवशेष के सैंपल लेकर थाना पहुंचे

और फिर प्रार्थी ने  एफआईआर दर्ज कराई और कहा घटना स्थल के पास  मेरा ट्यूबल है तो मेरा  देर सबेर खेतों पर आना जाना रहता है

तो प्रार्थी को अनहोनी की आशंका है और इस घटना से गांव में रोष व्याप्त हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close