पेपल काण्ड में फंसे बूथ अध्यक्ष के परिवार से मिलने पहुचे भाजपा नेता
पुलिस की तानाशाह कार्यबाही से जनता मे आक्रोश - अनुज सक्सैना
बगरैन - थाना बजीरगंज क्षेत्र के पेपल गांव के लापता सुखवीर की लाश 14 दिन बाद गांव के बाग मे नरकंकाल के रुप में मिलने के बाद परिजनो ने पुलिस की लाफरवाही का आरोप लगाते आंवला बिसौली हाइवे जाम कर दिया ,
सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष वजीरगंज प्रकाश सिंह तथा पुलिस टीम पर सुखवीर के परिजनो ने हमला कर दिया , थानाध्यक्ष सहित एक सिपाही घायल हो गया ,
जिसमे 8 अगस्त को बजीरगंज पुलिस ने 16 नामजद तथा 100 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 अगस्त की रात 19 लोगो को गिरफ्तार कर 12 लोगो को जेल भेज दिया
, जिसमे पेपल भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश मौर्य तथा परिवार के तीन लोगो को पुलिस ने जेल भेज दिया , वही पुलिस पर गिरफ्तार करते समय बूथ अध्यक्ष की मां बहन तथा बूडे बावा को मारने तथा निर्दोषो को परेशान करने का आरोप लग रहा है ,
बजीरगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सैना पेपल काण्ड में फसे बूथ अध्यक्ष के परिवार मां बहन तथा बूढे बाबा से मिले ,तथा घटना की पूरी जानकरी ली ,
परिवार बालो ने भाजपा नेताओ को आपविती सुनायी , अनुज सक्सैना ने कहा कि पुलिस की लाफरबाही से यह घटना घटी हैं अपनी नाकामी छिपाने कें लिए निर्दोष लोगो को फसा रही है ,
भाजपा के शीर्ष नेताओ से पुलिस की तानाशाह कार्यप्रणाली से अवगत कराऊगा ,तथा बूथ अध्यक्ष मुकेश मौर्य के परिवार को न्याय दिलाऊगा
,बूथ मुकेश मौर्य के परिबार से मिलने मण्डल अध्यक्ष बजीरगंज अनुज सक्सैना युवा मण्डल अध्यक्ष वजीरगंज जोगेश बाण्र्णेंय उपाध्यक्ष विपिन पाल जिलापंचायत सदस्य जयपाल दिबाकर महेश गुप्ता पहुचे ।