भाकिसं ने पीपल के पौधे रोपकर मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव
रामपुर/ उत्तर प्रदेश
रामपुर(एन 24): रामपुर,
मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसान मिलक कार्यालय पर एकत्र हुए और वहीं से अपने वाहनों से धनेली पूर्वी, जटपुरा, होते हुए कृपया हप्पू गांव में सिद्ध बाबा आश्रम पर पहुंचे और वहां पहुंचकर पांच पीपल के पौधे लगाए।
जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि आज हमारा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम धाम के साथ मना रहा है क्योंकि अपने देश को आज़ाद कराने में हमारे देश के महान वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बिना इस देश आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाई है।
आज हम उन्हीं की बदौलत ही अपने देश में बड़ी शान के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और उनका यह योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ऐसे देश के महान वीर सपूतों को भारतीय किसान संघ नमन करता है। सभी कार्यकर्ता अपने अपने हाथ में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, बंदे मातरम, भगवान बलराम की जय, गौ माता की जय, गंगा माता की जय आदि के नारे लगाते हुए मिलक से कृपया हप्पू तक पहुंचे।
कार्यक्रम में जिला मंत्री राजवीर यादव, राहुल भारद्वाज, विमल सिंघल, आदित्य शर्मा, प्रमोद गुप्ता, राम बहादुर गंगवार, अरविन्द गंगवार, चन्द्र प्रकाश गंगवार, टिंकू, ब्रह्मा स्वरूप गंगवार, शिव चरन गंगवार, पूरन लाल, शमशाद अली, साबिर हुसैन आदि किसान मौजूद रहे।