पेपल काण्ड में फंसे बूथ अध्यक्ष के परिवार से मिलने पहुचे पूर्व विधायक कुसाग्र सागर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पेपल काण्ड में फंसे बूथ अध्यक्ष के परिवार से मिलने पहुचे पूर्व विधायक कुसाग्र सागर

Saturday, August 13, 2022 | August 13, 2022 Last Updated 2022-08-14T00:28:28Z
    Share
पेपल काण्ड में फंसे बूथ अध्यक्ष के परिवार से मिलने पहुचे पूर्व विधायक कुसाग्र सागर 

पुलिस की तानाशाह कार्यबाही से जनता मे आक्रोश - डा बिशाल चौहान 

बगरैन - थाना बजीरगंज क्षेत्र के पेपल गांव के लापता सुखवीर की लाश 14 दिन बाद गांव के बाग मे नरकंकाल के रुप में मिलने के बाद परिजनो ने पुलिस की लाफरवाही का आरोप लगाते आंवला बिसौली हाइवे जाम कर दिया ,

सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष वजीरगंज प्रकाश सिंह तथा पुलिस टीम पर सुखवीर के परिजनो ने हमला कर दिया , थानाध्यक्ष सहित एक सिपाही घायल हो गया

, जिसमे 8 अगस्त को बजीरगंज पुलिस ने 16 नामजद तथा 100 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 अगस्त की रात 19 लोगो को गिरफ्तार कर 12 लोगो को जेल भेज दिया ,

जिसमे पेपल भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश मौर्य तथा परिवार के तीन लोगो को पुलिस ने जेल भेज दिया , वही पुलिस पर गिरफ्तार करते समय बूथ अध्यक्ष की मां बहन तथा बूडे बावा को मारने तथा निर्दोषो को परेशान करने का आरोप लग रहा है

, पूर्व विधायक कुसाग्र सागर तथा पूर्ब जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सम्भल डा विशाल चौहान पेपल काण्ड में फसे बूथ अध्यक्ष मुकेश मौर्य के परिवार मां बहन तथा बूढे बाबा से मिले ,

तथा घटना की पूरी जानकरी ली , परिवार बालो ने भाजपा नेताओ को आपविती सुनायी ,

तथा दोनो नेताओ ने गांव वालो को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया , बूथ मुकेश मौर्य के परिबार से मिलने पूर्व विधायक कुसाग्र सागर पूर्व जिलाध्यक्ष डा विशाल चौहान रीतेश चौहान दीपक चौहान ओमेन्द्र सिंह विजयवीर सिंह जितेन्द्र गुप्ता महेश गुप्ता पहुचे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close