राजीव गुप्ता ने बजीरगंज मण्डल मे की वैठक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राजीव गुप्ता ने बजीरगंज मण्डल मे की वैठक

Wednesday, September 14, 2022 | September 14, 2022 Last Updated 2022-09-15T00:41:35Z
    Share
राजीव गुप्ता ने बजीरगंज मण्डल मे की वैठक

बजीरगज - सदर विधान सभा के भाजपा  मंडल वजीरगंज मे मंडल बैठक का आयोजन हुआ।बैठक मे मुख्यअतिथि माननीय श्री राजीव गुप्ता  भाजपा जिलाध्यक्ष रहे ।

जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी ने कहा 17 सितंबर को माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडा और स्नातक शिक्षक चुनाव के लिये वोट बनाने के लिये अपील की।स्थानीय निकाय चुनाव (16 सितंबर से 25 सितंबर तक)की दृष्टि से वार्ड मे बैठक होगी ।

मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना जे सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना महामंत्री संजय गुप्ता अरविंद सिंह अवदेश पटेल अरेंद्र पटेल जोगेश वार्ष्णेय

सोनू मौर्य जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर पुस्पेंद सैनी राजीव वार्ष्णेय प्रदीप कुमार राजा राम दिवाकर व समस्त मंडलाधिकारी व समस्त शक्ति केन्द सयोजक प्रभारी आदि लोग रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close