बदायूं जिले के उसैहत क्षेत्र के सभी किसान भाइयों ने सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पाल सिंह के साथ दातागंज हाइडल जाकर बिजली की समस्या को लेकर जे ई साहब को ज्ञापन सौंपा
बदायूं जिले के थाना उसैहत क्षेत्र के सभी किसान भाइयों ने सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पाल सिंह के साथ बिजली की समस्या को लेकर दातागंज हाइडल पहुंचकर अनेकों किसानों ने जेई साहब को एक ज्ञापन सौंपा
जिसमें किसानों ने एक आरोप लगाते हुए की बिजली विभाग में 2 संविदा कर्मी जिनका नाम सुनील सिंह तथा सुधीर सिंह है जो कमले नगर के निवासी है तथा बिजली को लेकर अपनी मनमानी करते हैं तथा सभी नलकूप मालिकों से पैसे मांगते हैं
तथा अपनी अकड़ के साथ कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा और हमारी मर्जी होगी इस टाइम बिजली देंगे सभी किसान परेशान होकर हाइडल पहुंचकर माननीय सांसद प्रतिनिधि सिंह रविंद्र पाल सिंह के साथ जे ई साहब को ज्ञापन सौंपा