शिव शृंगार और 556 भोग एवं रुद्राभिषेक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव शृंगार और 556 भोग एवं रुद्राभिषेक

Monday, February 20, 2023 | February 20, 2023 Last Updated 2023-02-20T16:55:45Z
    Share
शिव शृंगार और 556 भोग एवं रुद्राभिषेक

रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर, 
प्राचीन श्री बामेश्वर महादेव मंदिर राठौड़ा मिलक रामपुर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फुलेरा दूज के दिन मंगलवार 21 फरवरी 2023 को निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

 जिसमें पंडित राकेश मिश्रा एवं पंडित ब्रह्माजी हल्द्वानी से रुद्रा अभिषेक कराने के लिए पधारेंगे। रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से आरंभ होगा रात्रि 11:00 बजे शिव शृंगार एवं 556 भोग बाद शिव महाकाल आरती रात्रि 12:00 बजे तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा

। रामपुर से राठौड़ा मंदिर तक भक्तों को पहुंचने के लिए 6 बस ज्वाला नगर सिविल लाइन, राज द्वारा एवं पुराना गंज से निशुल्क प्रस्थान करेंगी। समस्त कार्यक्रम पंडित मुन्ना हरि मंदिर के पुजारियों के सानिध्य में मंदिर परिसर संपन्न होंगे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close