शिव शृंगार और 556 भोग एवं रुद्राभिषेक
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर,
प्राचीन श्री बामेश्वर महादेव मंदिर राठौड़ा मिलक रामपुर में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फुलेरा दूज के दिन मंगलवार 21 फरवरी 2023 को निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
जिसमें पंडित राकेश मिश्रा एवं पंडित ब्रह्माजी हल्द्वानी से रुद्रा अभिषेक कराने के लिए पधारेंगे। रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से आरंभ होगा रात्रि 11:00 बजे शिव शृंगार एवं 556 भोग बाद शिव महाकाल आरती रात्रि 12:00 बजे तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा