रिपोटिग पुलिस चौकी बगरैन को थाना वनाने के लिए बरिष्ट पुलिस अधीक्षक वदायूं को सौपा ज्ञापन
बदायू की एक मात्र रिपोटिग पुलिस चौकी बगरैन है
बदायूं - थाना बजीरगंज क्षेत्र के कस्वा बगरैंन मे रिपोटिग पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए समाजसेवी ठा वेदपाल सिंह तथा ग्राम प्रधान सुनहरा वेगम तथा क्षेत्र के
संभ्रात लोगो ने बरिष्ट पुलिस अधीक्षक वदायूं डा ओपी सिंह को समाधान दिवस विसौली मे ज्ञापन सौपा , वही जिले की एक मात्र रिपोटिग पुलिस चौकी है सुरक्षा की दृष्टि से 18 गांव आते है करेगी रेलवे स्टेशन तथा पेपल गाव से वरेली सीमा
लगती है करेगी से 15 किमी थाना बजीरगंज की दूरी है सुरक्षा की दृष्टि से कस्वे मे सर्वं यूपी ग्रामीण वैक , विद्युत उपकेन्द्र तीन इंटर कालेज ,
डिग्री कालेज मिनी स्टेडियम कस्बे का वडा बाजार आंवला बिसौली हाइवे सैदपुर करेगी रोड स्थित है , यह चौकी 40 बर्ष पुरानी है.वही चौकी की दो एकड जमीन है प्रदेश के थानो को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैंकिग नेटवर्क सिस्टम लागू हुआ है लेकिन रिपोटिग पुलिस चौकी को नही जोडा गया है
ऐसे क्षेत्र के फरियादियो को रिपोट दर्ज कराने थाने के चक्कर काटने पड़ते है 2017 से बगरैन रिपोटिग पुलिस चौकी से रिपोट दर्ज करने का हक छिन लिया गया है , जवकि बगरैन क्षेत्र मादक पदार्थ तस्कर ,
वाइक चोर तथा पशु तस्कर के लिए जाने जाना लगा है बगरैन से तस्कर 5 किमी दूर जाकर वदायूं बार्डर को पार कर घटनाओ को अंजाम देने के लिए सुरक्षित क्षेत्र मानकर आसानी से घटनाओ को अंजाम दे देते है ,
क्षेत्र के लोगो ने सुरक्षा की दृष्टि से रिपोटिग पुलिस बगरैन को थाना वनाने के लिए बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बदायूं डा ओ पी सिंह को लिखित ज्ञापन सौप कर बनाने की अपील की हैं