डायट बरेली की टीम ने किया बीआरसी व कस्तूरबा स्कूल का निरीक्षण।
बीआरसी कार्यालय पर कमियों को सुधारने के दिये निर्देश, कस्तूरबा की बालिकाओ को पढ़ाया गणित का पाठ।
सहसवान-ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खंदक का डायट बरेली की टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए प्राचार्य मुन्ने अली ने सुधार करने के निर्देश दिए।
शासन के आदेशानुसार प्रत्येक जनपद में बीआरसी कार्यालय और कस्तूरबा स्कूलों के सघन निरीक्षण के आदेश किये गए हैं, जिसके अंतर्गत मंगलवार को बरेली जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मुन्ने अली,व वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
सघन निरीक्षण में 26 बिंदुओं पर बारीकी से बीआरसी कोल्हाई का निरीक्षण करते हुये बीआरसी पर उपलब्ध संसाधनों,साफ सफाई,कम्प्यूटर,प्रोजेक्टर,अभिलेखों के रखरखाव,स्टाफ की उपस्थिति, प्रशिक्षण,
निपुण भारत अभियान की प्रगति,वित्तीय प्रवंधन संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी की गई।जानकारी उपरांत बीआरसी पर प्राप्त कमियों को ठीक करने व रखरखाव के सुधार हेतु खंड शिक्षा अधिकारी विनोद गंगवार को निर्देश दिये।
इधर खंदक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में प्राचार्य मुन्ने अली ने कक्षा ने बालिकाओ की गणित की क्लास लेते हुए शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के निर्देश दिए।वार्डेन सीमा वार्ष्णेय व लेखाकार
सुशांत की व्यवस्थित अभिलेखीकरण के लिये सराहना की।कस्तूरबा में बालिकाओ से उनकी व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की।