भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को न हटाए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24): रामपुर, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार समय-समय पर अपने संगठन के निर्देशानुसार किसानों के हितों में कार्य करते रहते हैं। इसको लेकर जनपद में ऊंची पहुंच रखने वाले माफिया लोगों को अपना काम निकालने में अ
ड़चनें पैदा होती दिखाई देती हैं। इसी को लेकर माफिया गिरोह उनकी जान का दुश्मन बना हुआ है। जबकि आदेश शंखधार हमेशा जनता के हितों में काम करने में अपनी जान की भी परवाह किए बगैर हमेशा
अग्रसर रहते हैं। जैसा कि आपको बताते चलें कि तीन बार किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंख धार को फोन के द्वारा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 22 सितंबर 2022 को फोन के द्वारा रात्रि में जान से मारने की धमकी
मिली जिसकी सूचना तत्काल थाना मिलक पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने तीन बार मुकदमा पंजीकृत करते हुए अंतिम रिपोर्ट भी लगा दी। एक मुकदमा में विवेचना प्रचलित है जिसके बाद आदेश रंगदार को उनकी सुरक्षा में एक
सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया गया। अब जबकि अभी भी उनकी जान को खतरा बरकरार है जिसमें प्रशासन ने उनको सूचना के द्वारा अवगत कराया है कि उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को अब हटाया जा रहा है।
सूचना को लेकर उन्होंने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने अपनी जान का खतरा देखते हुए अभी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को न हटाए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखा है।