मनौना धाम मे डी सी बी चेयरमैन वदायूं सम्भल उमेशसिहं राठौर तथा उसावा ब्लाक प्रमुख ने किये बाबा के दर्शन
बदायूं - आंवला बिसौली रोड मनौना धाम स्थित प्रभू श्री श्याम मंदिर मनौना धाम मे प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक श्याम भक्तो बाबा श्याम के दर्शन कर भक्त अपनी अर्जी लगाते है तथा बाबा का आशीर्बाद लेते है आरती मे प्रतिदिन सुवह 7 वजे तथा शाम को 6:30 वजे सम्मलित होते है
प्रतिदिन बाबा के दरवार मे हजारो भक्त निशान यात्रा तथा दंड वत यात्रा लेकर दरबार मे पहुचते है , सोमवार को डी सी बी चेयरमैन वदायूं सम्भल ठा उमेश सिंह राठौर ने परिवार के साथ मनौना धाम पहुचकर बाबा श्याम के दर्शन किये , तथा प्रसाद ग्रहण किया
तथा महंत जी का आशीर्वाद लिया , तथा उसावा ब्लाक प्रमुख ममता सिंह पत्नी दिनेश सिंह ने वाबा श्याम के दर्शन किये तथा महंत जी को शाल उडाकर माला पहना कर तथा पौधा देकर आशीर्वाद लिया ,