*3 वर्षीय खोये हुये बालक को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मात्र 02 घण्टे मे तलाश कर परिजनो को सुपुर्द किया गया*
National 24 live
दिनांक 22.08.2023 को समय करीब 07.00 बजे शाम विश्वनाथ सिहं पुत्र स्व0 दुलार सिहं अपनी पुत्र वधु श्रीमती रानी पत्नी विपिन कुमार सिहं निवासी ग्राम अमरौली थाना वजीरगज जिला बदायूँ के साथ थाने आकर बताया कि आज दोपहर करीब 11.00 बजे उनके लडके चन्दू उर्फ हार्दिक उम्र 3 वर्ष को उनके दूर के रिश्तेदार पप्पू उर्फ मुन्ना सिहं पुत्र नेत्रपाल सिहं निवासी ग्राम गुला थाना मीरगंज जनपद बरेली ने यह कहकर कि चलो टाफी दिलवाते हैं लेकर घर से चला गया काफी देर बाद जब वह घर नही आय़ा तो हम लोग आस पास के बाजार मे तलाश किये किन्तु पता नही चला तथा रिश्तेदार पप्पू का मोबाईल नम्बर भी स्विच आफ आ रहा है । मेरे लडके का पता करें । कि मौखिक सूचना पर ही तत्काल उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ महोदय द्वारा तत्काल टीम का गठन कर तुरन्त बच्चे की बरामदगी के निर्देश दिये गये जिसके क्रम मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज की टीम द्वारा सम्बन्धित रिश्तेदार की रिश्तेदारियां एवं मूल पते पर अलग अलग तीन टीमो का गठन उ0नि0 के नेतृत्व मे करते हुये रवाना किया गया एवं स्वंय एक टीम का नेतृत्व करते हुये मोबाईल नम्बर का सीडीआर व सर्विलांस लोकेशन आदि का सहयोग लिया गया तो यह पाया गया कि अन्तिम लोकेशन नवादा बदायूँ मे होना पाया गया जिस पर बदायूँ शहर पहुँचकर तलाश करते हुये मात्र 2 घण्टे के अन्दर उक्त बालक को रिश्तेदार के साथ नशे की अवस्था मे पुरानी चुंगी बदायूँ से बरामद कर थाने लाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया । परिजन रिश्तेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही चाहते हैं । फिर भी नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है । वजीरगंज पुलिस द्वारा विशेष रुचि लेकर तत्काल सक्रिय होकर 2 घण्टे के अन्दर बालक को सकुशल बरामद कर लेने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा की गयी है ।
रिपोर्ट राहुल शर्मा