काबडियो पर महंत जी ने दोनो हाथो से बरसाए फूल , हर हर महादेव के गुजे जयकारे
11 कुन्टल फूल रविवार सुबह 11 बजे से रविवार देररात 10 बजे वरषाए शिव भक्तो पर ऐतिहासिक पुष्प वर्षा
बदायूं = भागीरथी घाट कछला पर सावन के दूसरे मास के तीसरे सोमवार के लिए पवित्र सावन मास मे शनिवार से ही शिव भक्तो भागीरथी घाट आना शुरु हो गया , वरेली मथुरा हाईवे पूर्ण रूप से शिव भक्ति मे तब्दील हो गया , रविवार को श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आवला वरेली के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज मनौना धाम से भागीरथी घाट कछला पहुंचे जहा मां गंगे की पूजा अर्चना की ,
तथा भागीरथी घाट कछला से जल भर कर जा रहे हजारो कावडियो पर बरेली मथुरा हाइवे पर दोनो हाथो से फूल वर्षा की , महंत जी के लिए फूल वर्षा के लिए विशेष गाडी डी जे के साथ सजायी गयी थी जिस पर खडे होकर महंत जी ने दोनो हाथो से कावडियो पर फूल वरषाए , कछला घाट से मनौना धाम तक महंत जी को अपने वीच पाकर कांबडियो का उत्साह भी सातवे आसमान पर पहुंच गया ,
बैंड वाजे और डीजे की धुन पर थिकरते हुए कावडियो ने महंत जी का अभिनंदन किया , तथा काबडियो पर फूल बर्षा आकर्षण का केन्द्र रहा । फूल बर्षा धाम से आवला कुवरगाव सलारपुर बदायू वाईपास दादी रसोई पटेल चौराह मेडिकल कालेज उझानी वाईपास होते हुए कछला घाट तक तथा , भागीरथी घाट से कछला चौराहा विल्सी चौराहा ,
उझानी शहर पूर्व मुख्यंमंत्री कल्याण सिंह स्मारक स्थल लालपुल महाराणा प्रताप चौक सिविल लाइन भामाशाह चौक दातागंज तिराहा नवादा होते हुए फूल वर्षा कुवरगाव आवला होते हुए धाम पर सम्पन्न हुयी । कावडियो पर पुष्प वर्षा के दौरान महंत जी का श्याम प्रेमियो ने कुवरगाव मे नगर पंचायत अध्यक्ष , बदायू मे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल रवि प्रताप सिंह विश्वजीत गुप्ता सुधीर श्री वास्तव अंकित मौर्या
एड हरिप्रताप सिह राठौर सुशील सिंह रूप किशोर सिह भूराज सिह उझानी मे पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष पूनम अग्रवाल करुणा सिंह सोलकी प्रदीप ठाकुर गिरीशपाल सिह अकित सिह विश्राम सिह संजय चौहान विष्णु सोलकी तथा कछला मे मुकेश तोमर डेविड तोमर शोभित तोमर ने भब्य स्वागत किया ,
साथ ही फूल वर्षा के दौरान अलीगढ जा रहे भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य को महंत जी ने माला पहना कर आशीर्वाद दिया । रविवार सुवह 11 बजे से रविवार देर रात 10 बजे तक पुष्प वर्षा का ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमे महंत जी द्वारा 11 कुन्टल गुलाम के फूल वरषाए ।