प्रमुख समाज सेवी रियाज खान का बीमारी के कारण इंतकाल
शाह टाइम्स अखबार के संवाददाता संजू खान के मामू है रियाज़ खान
*मिलक*- तहसील मिलक के अंतर्गत मुर्शीद नगर भैंसोरी शरीफ निवासी प्रमुख समाजसेवी रियाज खान का लंबी बीमारी के चलते दौराने इलाज कल दिल्ली में निधन हो गया। इंतकाल की खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई
और हर कोई खबर सुनकर उनके निवास स्थान की ओर दौड़ पड़ा। कल देर रात्रि उनके जनाजे को दिल्ली से उनके निवास स्थान मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ लाया गया और आज सुबह 10:00 बजे ग्राम मुर्शीद नगर भैंसोड़ी शरीफ स्थित कब्रिस्तान में उनके शरीर को सुपुर्द ए खाक किया गया।
ज्ञात हो कि रियाज खान को क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी होने का गौरव प्राप्त था। उन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारा की दहलीज पर व्यतीत किया इसीलिए आज उनके जनाजे में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
आज स्थानीय पत्रकारों ने भी एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन रख प्रार्थना की क्योंकि शाह टाइम्स अखबार के स्थानीय संवाददाता संजू खान के मामू थे प्रमुख समाज सेवी रियाज खान