प्रमुख समाज सेवी रियाज खान का बीमारी के कारण इंतकाल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रमुख समाज सेवी रियाज खान का बीमारी के कारण इंतकाल

Tuesday, August 22, 2023 | August 22, 2023 Last Updated 2023-08-22T12:33:38Z
    Share
प्रमुख समाज सेवी रियाज खान का बीमारी के कारण इंतकाल

शाह टाइम्स अखबार के संवाददाता संजू खान के मामू है रियाज़ खान

*मिलक*- तहसील मिलक के अंतर्गत मुर्शीद नगर भैंसोरी शरीफ निवासी प्रमुख समाजसेवी रियाज खान का लंबी बीमारी के चलते दौराने इलाज कल दिल्ली में निधन हो गया। इंतकाल की खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई

 और हर कोई खबर सुनकर उनके निवास स्थान की ओर दौड़ पड़ा। कल देर रात्रि उनके जनाजे को दिल्ली से उनके निवास स्थान मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ लाया गया और आज सुबह 10:00 बजे ग्राम मुर्शीद नगर भैंसोड़ी शरीफ स्थित कब्रिस्तान में उनके शरीर को सुपुर्द ए खाक किया गया।


 ज्ञात हो कि रियाज खान को क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी होने का गौरव प्राप्त था‌। उन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारा की दहलीज पर व्यतीत किया इसीलिए आज उनके जनाजे में जन सैलाब उमड़ पड़ा।


 आज स्थानीय पत्रकारों ने भी एक शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन रख प्रार्थना की क्योंकि शाह टाइम्स अखबार के स्थानीय संवाददाता संजू खान के मामू थे प्रमुख समाज सेवी रियाज खान

आज पूरा दिन क्षेत्र में उनके व्यक्तित्व और उनके उज्जवल आचरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा हर कोई उनके कुशल नेतृत्व की गाथा को दोहराता नजर आया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close