महबूबुल औलिया के तीन दिवसीय उर्स ए पाक का आज हुआ समापन
*मिलक*- जनपद रामपुर तहसील मिलक के अंतर्गत मुर्शीद नगर भैसोड़ी शरीफ में स्थित सूफी सिलसिले की दरगाह महबूबुल औलिया से संबंधित तीन दिवसीय उर्स ए पाक के कार्यक्रमों का आज जुलूस- ए- संदल शरीफ और वह गुस्ल शरीफ तथा लंगर शरीफ के बाद महफिले कव्वाली के साथ समापन किया गया आज रात मिलाद उल नबी का प्रोग्राम दरगाह परिसर में आयोजित किया जाएगा।
आज संदल शरीफ के मौके पर दरगाह मुतावल्ली व सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी जावेद हुसैन शाह साहब किब़्ला मद्दा जि़ललाहुल आली ने सभी जायरीन के लिए दुआ फरमाई। इस मौके पर विशेष रुप से मुल्के हिंदुस्तान की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई।
उसके बाद सभी जायरीन के लिए लंगर तक्सीम किया गया। हजारों की तादात में देश-विदेश एवं क्षेत्रीय जा़यरीन ने इस बा बरकत मौके पर शिरकत कर आस्था जताई। इस मौके पर खासतौर से उपस्थित रहे