गांव में दलदल और सफाई कर्मी के न आने पर अक्रोषित हुए ग्रामीण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गांव में दलदल और सफाई कर्मी के न आने पर अक्रोषित हुए ग्रामीण

Sunday, January 28, 2024 | January 28, 2024 Last Updated 2024-01-28T10:22:03Z
    Share
गांव में दलदल और सफाई कर्मी के न आने पर अक्रोषित हुए ग्रामीण

मुजरिया=गांव में कीचड़ दलदल भरे रास्ते से जाने को मजबूर और गांव में सफाईकर्मी के न आने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।

    थाना क्षेत्र के गांव फतुल्लागंज में मुख्य मार्ग पर पानी की निकासी न होने और जल भराव के कारण दलदल बन गया है जिसमे से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो रहा है।


      ग्रामीणों का कहना है कि विकास क्षेत्र अंबियापुर का इस गांव में सफाईकर्मी तो कभी आता ही नहीं है जिससे गांव में सफाई व्यवस्था चौपट है।


    गांव के धर्मेंद्र कुमार,सुखवीर सिंह,सोहनपाल,मुकेशकुमार, राजेन्द्र सिंह,देवेंद्र सिंह,जसवीर,महाराज सिंह आदि ने जिलाधिकारी से गांव में जलभराव की व्यवस्था सही कराने और सफाई कर्मी की ड्यूटी नियमित कराने की मांग की है।
   "पंचायत की कार्ययोजना में सड़क का कार्य डलवा दिया है

 और ग्राम पंचायत में तीन गांव होने पर सफाई कर्मी से रोस्टर से काम कराया जाता है।"=मीना देवी ग्राम प्रधान
 ग्राम पंचायत बागरपुर फतुल्लागंज।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close