बदायूं में पुलिस कस्‍टडी से मुजरिम फरार, मेडिकल कराने आया था, सिपाही सस्‍पेंड

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं में पुलिस कस्‍टडी से मुजरिम फरार, मेडिकल कराने आया था, सिपाही सस्‍पेंड

Sunday, January 28, 2024 | January 28, 2024 Last Updated 2024-01-28T09:08:49Z
    Share
बदायूं में पुलिस कस्‍टडी से मुजरिम फरार, मेडिकल कराने आया था, सिपाही सस्‍पेंड


 *बदायूं* : बदायूं के उझानी सीएचसी से बुधवार दोपहर लगभग एक बजे एक मुजरिम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है।

 एसपी ने लापरवाही के आरोप में सिपाही को सस्‍पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी के खिलाफ उझानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।


बुधवार दोपहर लगभग एक बजे उझानी के मोहल्ला भर्राटोला का रहने वाला सत्येंद्र पुत्र नत्थू का पत्नी रीना से काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। 


पत्नी ने पति से कोर्ट में गुजारा भत्ते का केस कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी पति पत्नी के गुजारा भत्ते के रुपये कोर्ट में जमा नहीं कर रहा था। इसकी शिकायत की गई। इसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया।


इसके बाद उझानी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाने में दाखिल कर पुलिस उसको सीएचसी पर मेडिकल के लिए लेकर गई। 


यहीं से मुजरिम सिपाही कुलदीप और होमगार्ड छोटेलाल को चकमा देकर फरार हो गया। आनन-फानन में सिपाही और होमगार्ड ने उसे तलाशा लेकिन उसका कोई पता नही चला।


एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फरार आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही सिपाही कुलदीप को निलंबित कर दिया गया है 

और लापरवाही के मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी गई है। विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगा दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


CLOSE ADS
CLOSE ADS
close