कछला गंगाघाट पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, एसएसपी ने देखीं व्यवस्थाएं
मौनी अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए कछला घाट पर पहुंचते हैं। इसको देखते हुए कछला घाट पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को बदायूं का कछला गंगाघाट आस्था से सराबोर रहेगा। हजारों श्रद्धालुओं यहां गंगा स्नान करने पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर घाट पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बृहस्पतिवार को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कछला घाट पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जिले की सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साथ ही व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कछला घाट पर बृहस्पतिवार दोपहर पहुंचे एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने गंगा किनारे की भौगोलिक स्थिति पर भी गौर किया। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना के तहत स्थानीय पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों से फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल पर रोके जाने के बारे में दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। वाहनों की वजह से बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम भी नहीं लगना चाहिए।
तौकीर रजा के एलान पर पुलिस अलर्ट: मौलाना समेत 30 लोगों को नोटिस, सुरक्षा वापस ली... गिरफ्तारी की चेतावनी
बता दें कि मौनी अमावस्या पर हर साल ही बदायूं, बरेली, पीलीभीत, हाथरस आदि जिलों के अलावा राजस्थान से भी काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए कछला घाट पर पहुंचते हैं।