आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा राशन वितरण ना करने पर महिलाओं ने किया विरोध।
February 9, 2024
ब्बदायूं: ग्राम मोहननगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा राशन वितरण ना करने पर महिलाओं ने किया विरोध विकासखंड म्याऊं की ग्राम पंचायत विसात नगर के मजरा मोहननगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री राशन वितरण नही करती है
इसको लेकर महिलाएं आए दिन विरोध करती हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता यादव गांव में जाकर सर्वर करती है महिलाओं से कहती है
कि आपका नाम गांव की सूची में शामिल नहीं है इसलिए आपको राशन नहीं मिलेगा और गांव की जनता को गुमराह कर सर्वे करती है