उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से बापू मॉल की दुकानों को नगर पालिका द्वारा आवंटित कराने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से बापू मॉल की दुकानों को नगर पालिका द्वारा आवंटित कराने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Monday, February 26, 2024 | February 26, 2024 Last Updated 2024-02-26T11:57:39Z
    Share
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से बापू मॉल की दुकानों को नगर पालिका द्वारा आवंटित कराने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रामपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से जिलाधिकारी महोदय संबंधित नगर मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया


कि रामपुर नगर का विकास पूर्ण रूप से विकसित कराने के क्रम में बापू माल की लगभग 400 दुकानें पिछले लगभग 10 वर्षो से लगातार बंद हैं आज तक भी किसी दुकान का किराया नगर पालिका में जमा नहीं हो सका है।


साथ ही व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई कि बापू माल में ऊपर की मंजिल की समस्त दुकानें पत्रकार बन्धुओं को आवंटित कर दी जाए। साथ ही बापू माल की नीचे की दुकानें बेरोजगार युवाओं,


छोटे व्यापारियों, ठेला चालकों को देकर उनकी रोजी-रोटी सुचारू रूप से चलाने के लिए तुरंत आवंटित करी जाए। और साथ ही समस्त दुकानों का किराया एक हजार रुपये प्रति महीना व एक लाख रुपये एडवांस्ड


 पगड़ी पर आवंटित लाटरी प्रकिया द्वारा रखा जाना व्यापारी हित व जन हित में बहुत ही आवश्यक है।साथ ही नेहरू इन्टर कॉलेज व शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित शाहबाद गेट पर भूत बंगला की नगर पालिका भूमि पर अवैध कब्जे रुकवाकर व्यापरियों को दुकानें आवंटित


करवाई जाए।इस अवसर पर राजीव शर्मा,हंसराज अरोडा , सरदार मंजीत सिंह सिम्पल,मेराज हुसैन, सुदेश यादव,सल्वेन्द्र विराट,अथर खान,जगमोहन मोना, अब्दुल कदीर, नजमी खान,शाहिद अली,अब्दुल वासिक, इंद्रपाल सिंह, गुलफाम,राहुल सैनी, शिबू खान,प्रवीण गुज्जर आदि।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close