दो बाइकों में भिड़ंत राजमिस्त्री को ट्रक ने रौंदा, मौत
रामपुर। रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार राजमिस्त्री रामकुमार (48) की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। सड़क पर गिरे रामकुमार को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए।
उत्तराखंड के रुद्रपुर मोहल्ला जनपथ फुलसुंगी थाना तीन पानी निवासी रामकुमार शनिवार को शाहबाद क्षेत्र के ग्राम भीतरगांव में रिश्तेदारी में एक अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे।
शनिवार रात करीब 8 बजे बाइक से लौटते समय मिलक-बिलासपुर रोड पर ग्राम सिहारी के निकट नहर के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद वह रोड पर गिर गए और पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया।
दूसरी बाइक सवार थाना केमरी के भंवरकी गांव निवासी आमिर और कदीम भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मृतक रामकुमार के परिजनों ने बताया कि रामकुमार के दूसरी बाइक से उनके अन्य रिश्तेदार भी थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। रामकुमार राजमिस्त्री का कार्य करते थे।