संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया

Wednesday, February 28, 2024 | February 28, 2024 Last Updated 2024-02-28T10:24:47Z
    Share
महिला की संदिग्ध हालात में मौत


*रामपुर*)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवाया है।

थाना क्षेत्र के बांस नगली गांव निवासी राजेन्द्र खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह राजेन्द्र की पत्नी रामवती 35 वर्ष की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बाहर रेफर कर दिया। परिजन महिला को मुरादाबाद ले जा रहे थे कि महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत होने पर परिजन शव को घर ले आए। ग्रामीण व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थाना अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। थानाध्यक्ष निशा खटाना ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है। मौत के कारणों का पता रिपाेर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close