बी आर सी कौलहाई पर एफ एल एन का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण।
मुजरिया=निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित एफ एल एन के चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ बी आर सी कौलहाई पर किया गया।
कौलहाई पर आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ ए आर पी राजन यादव,ओमप्रकाश,जमील अहमद,सोमेंद्र कुमार और खालिद कुरैशी के निर्देशन में किया गया।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।शुभारंभ अवसर पर ए आर पी राजन यादव ने प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए
कहा कि 25सप्ताह पर आधारित निपुण भारत मिशन के कार्यक्रम की बारीकियों को पहचान कर उनको हल करने की योजनाओं को समझे जिससे
विद्यालयों के बच्चो को निपुण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाए।
संदर्भदताओ ने पहले दिन प्रतिभागियों का परिचय कराते हुए निपुण भारत मिशन पर प्रकाश डाला।