अवैध खनन में आठ गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अवैध खनन में आठ गिरफ्तार

Sunday, February 25, 2024 | February 25, 2024 Last Updated 2024-02-25T15:45:31Z
    Share
अवैध खनन में आठ गिरफ्तार

*रामपुर*। शनिवार देर रात एसडीएम द्वारा खनन का अवैध रूप से परिवहन कर रहे धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ओवरलोड वाहन सीज किए गए। साथ ही आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का काम हो रहा है। बीते कुछ समय से जिलाधिकारी के आदेशों पर तहसील प्रशासन की मुस्तैदी के चलते अवैध परिवहन पर अंकुश लगा है।


इसी क्रम में अवैध खनन के परिवहन की जांच के लिए शनिवार रात टांडा एसडीएम अनुराग कुमार टांडा-दढ़ियाल मार्ग पर पहुंचे और वाहनों की जांच शुरू कर दी। वाहनों की जांच के दौरान एसडीएम ने अवैध खनन में लगे बालू के पांच ट्रक को रोक लिया और उनके दस्तावेज चेक करने लगे।


 कागज न होने पर एसडीएम ने पांचों ट्रकों को सीज कर दिया और अवैध परिवहन में हापुड़ के इरशाद, हापुड़ के रुस्तम, गाजियाबाद के वसीम, रामपुर के शाहनवाज, रामपुर के गुफरान अली,


रामपुर के लईक अहमद, बाजपुर के रईस अहमद , अमरोहा के आदिल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close