झोपड़ी में आग लगने से हुई गौ माता की मृत्यु।
जनपद शाहजहांपुर के अंतर्गत ब्लॉक खुदागंज के ग्राम मझोला में मजदूरी कर कर अपने घर का पालन पोषण करने वाले रामचरण के घर में उस समय अचानक आग लग गई ,जब वह मजदूरी करने के लिए गांव के समीप एक भटटे पर गया हुआ था।
दोपहर लगभग 1:00 के आसपास रामशरण को घर में आग लगने की सूचना गांव वालों के द्वारा मिली तो वह फौरन ही अपने भाइयों एवं परिवार वालों के साथ मौके पर जा पहुंचा जहां आज की लट्टू को देख रामचरण अचेत अवस्था में हो गया
जैसे तैसे ग्रामीणों ने उसे रोका और आग लगने की घटना में रामशरण की झोपड़ी में बंधी हुई एक गर्भवती गाय बुरी तरीके से जल गई और एक पालतू घोड़ी भी बुरी तरह के जल जाने से मौके पर ही दोनों जानवरों ने दम तोड़ दिया।
रामशरण का कहना है कि वह अपने घर परिवार का जीवन यापन करने के लिए एट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता है ,अब ऊपर से इस अचानक लगी आग ने उसकी सभी उम्मीदों को और भी कमजोर कर दिया है,
झोपड़ी में रखा हुआ उसकी गृहसथी का सामान भी जलकर राख हो गया है।। 2 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।