बाइक और टुकटुक की भिड़ंत में एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल
रामपुर। शहजाद नगर थाना क्षेत्र के गांव शंकरपुर के निकट हाईवे पर एक बाइक और टुकटुक की भिड़ंत में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे को देख एकत्रित हुई भीड़ ने थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।
मामला जनपद की शहजादनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के निकट रामपुर बरेली नेशनल हाईवे पर थाना
क्षेत्र के पैगंबरपुर पैगंबरपुर गांव निवासी शहनवाज अपनी बहन शबनम के साथ टुकटुक से रामपुर जा रहे थे।
शंकरपुर के पास बाइक सवार जनपद शाहजहांपुर निवासी की बाइक संख्या यूपी BA 7936 अनियंत्रित होकर टुकटुक से जा भिड़ी।
हादसे में टुकटुक सवार दोनों भाई बहन शबनम और शाहनवाज तथा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने तुरंत हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी।